Delhi: LGN: रिलाइंस jio अगले वर्ष 2018 में अपने ग्राहकों को झटका लगा सकता है। टेलिकॉम इंडस्ट्री में डेटा की लड़ाई शुरु करने वाली कंपनी jio अब इसे खत्म कर सकती है।ओपन सिगनल की नई रिपोर्ट के मुताबिक रिलाइंस jio अपने टैरिफ प्लान महंगा करने के लिए तैयार है।
सितंबर 2016 में जीओ के लांच होने के साथ ही सस्ते टैरिफ प्लान को देखकर बाकी के दूरसंचार कंपनियों ने भी अपने प्लान कम कर दिए थे। भारत में डेटा की कीमत 70% से अधिक गिरावट ऐसे में अगर jio ने अपने प्लान की कीमतों में बढ़ोतरी की तो बाकी कंपनियां भी कीमत बड़ा देंगी। इसके इशारे कंपनी ने अक्टूबर में दिए थे जब jio ने अपने कई प्लान को रिवाईज करते हुए महंगा बनाया था।
ओपन सिगनल की नई रिपोर्ट की माने तो jio के बाज़ार में आने के बाद भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में काफी कमी आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 4जी बाजार में jio उसी तरह से कायम रहेगा। अगले साल 2018 में jio अपनी सेवा का मूल्य बढ़ा सकता है। इस में दो राय नहीं कि रेट बढ़ने के बाद बाकी कंपनिया भी ऐसा ही करें।