New Delhi:LGN: Reliance Jio ने अपने Users को बड़ा तोहफा दिया है। कंपनी ने Jio Prime Membership को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। यानी जिन यूजर्स ने 31 मार्च 2018 तक जियो प्राइम मेंबरशिप ली है, वह अब अगले एक साल तक बिना किसी fees के जियो प्राइम मेंबरशिप का फायदा उठा सकेंगे। यानी जियो के मौजूदा ग्राहकों को अब Prime Membership को Renew कराने के लिए कोई fees नहीं देनी है।
ये मोटरसाइकिल कंपनी बजाज ऑटो से छीन सकती है नंबर 2 का ताज, पढ़ें पूरी खबर
हालांकि नए जियो ग्राहकों को जियो प्राइम मेंबरशिप के लिए 99 रुपये सालाना खर्च करने होंगे। जियो कहना है कि कंपनी अपने सभी Loyal Prime Members के लिए अतिरिक्त लाभ जारी रखेगी।
8 जीबी रैम और 256 जीबी की स्टोरेज के साथ Xiaomi है सबसे आगे
बता दें कि 1 अप्रैल 2017 को शुरू हुई रिलायंस जियो की प्राइम मेंबरशिप 31 मार्च 2018 को खत्म होने वाली थी। कंपनी महज 99 रुपए में अपने प्राईम मेंबर्स को कई बेनिफिट देती है। गौरतलब है कि जियो प्राइम मेंबरशिप सब्सक्राइबर्स को भारत में फ्री वॉइस कॉल, 4जी डेटा और एसएमएस सर्विस देती है।