Airtel के आगे फेल हुई JIO

Business
JIO Fail in front of Airtel

Mumbai:LGN: Airtel अब अपने ग्राहकों को 80% ज्यादा डाटा देगा। Airtel की 649 पोस्टपेड स्कीमों में बदलाव किया गया है। अब इस प्लान में कंपनी अपने ग्राहकों को पहले के मुकाबले 80% बढेरा डाटा प्रदान करेगा। Airtel की 649 पोस्टपेड स्कीमों में ग्राहकों को 50GB 3G / 4G डाटा दिया जाता था। अब इसको 90 GB तक बड़ा दिया गया है। jio के प्लान के साथ इस स्कीम की तुलना करे तो Jio के पास पहले 799 रूपए का पोस्टपेड प्लान था। जिसमे 90 जीबी डाटा 3 जीबी रोजाना की सीमा के साथ दिया जाता है। अब यह बंद हो गया है।
649 पोस्टपेड स्कीम
TelecomTak की रिपोर्ट के अनुसार Airtel की नई 649 रूपए की सकीम में 90 जीबी डाटा,100 SMS, असीमित voice calls और फ्री रोमिंग कॉल्स दी जाएगी। इस प्लान में Rollover सहूलत मिलेगी जिसका मतलब है कि एक माह का बचा हुया डाटा अगले माह में तब्दील किया जा सकेगा।