Jio Effect: Broadband Plans में Airtel और BSNL ने किए बदलाव

Business
Jio Effect: changes made by Airtel and BSNL in Broadband Plans

Mumbai:LGN: हाल ही में Reliance Jio ने अपनी Broadband सर्विस को लॉन्च किया है वहां ही उस सर्विस के मार्किट में आने से पहले ही Airtel और BSNL ने अपने Broadband Plans में बहुत बदलाव किया है। जिसमे यह दोनों कंपनी यूज़र्स को प्लान में डिस्काउंट दे रही है। देश की नंबर वन टैलीकॉम कंपनी और दूसरी सब से बढ़ी Broadband कंपनी Airtel ने अपने 2.5 Million users को बनाए रखने के लिए प्लान में भारी डिस्काउंट देना स्टार्ट कर दिया है।
Airtel
कंपनी के एक अधिकारी ने पुष्टि दी है कि Airtel अब 89 शहरों में अपने Broadband Plan (300 M.B.P.S Speed) पर 6 माह और एक वर्ष के लिए 15% से 20% का डिस्काउंट दे रही है।
वहां ही यदि दिल्ही के यूज़र्स Airtel का 999 रूपए के Broadband Plan को 6 माह के लिए लेते है तो उनको हर माह 848 रूपए का भुक्तान करना होगा। यदि इस प्लान को एक वर्ष के लिए चुनते हो तो उनको 799 रूपए प्रती माह देना होगा। हालांकि यह डिस्काउंट सब शहरों के लिए नहीं है
इस के साथ ही Airtel ने हैदराबाद में अपने Broadband Plan से 6”P लिमिट को हटा दिया है। A.E.O.P सीमा को हटाने के साथ डाटा प्लान बेहद हो जाता है। हालांकि कंपनी ने दूसरे शहरों में इस लिमिट को अभी बरकरार रखी है।

BSNL
दूसरी साइड सरकारी कंपनी BSNL ने अपने 9.2 Million users को बनाए रखने के लिए 777 रूपए और 1,277 रूपए को दो नए प्लान्स में पेश किया है। इन दोनों प्लान्स में कर्मश :500GB डाटा और 50 Mbps स्पीड दी जा रही है।
इसके साथ ही कंपनी 90 दिनों के लिए यूज़र्स को 90 दिनों की मियाद के साथ किसी भी नेटवर्क और Unlimited Voice calling की भी सुविदा दे रही है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस दो नए प्लान्स के साथ Airtel और Jio की Broadband सर्विस का मुकाबला करना चाहती है।