Mumbai: LGN: जाह्नवी कपूर भी अपनी माँ श्रीदेवी की तरह ही छोटी उम्र में ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं। इस की शुरुआत फिल्म ‘धड़क’ से करने जा रही हैं। फिल्म ‘धड़क’ करण जौहर बना रहे हैं और इस में उनके साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी हैं। करण जौहर की ही एक और फिल्म ‘सिंबा’ में भी जाह्नवी कपूर को लिया गया है हालांकि अधिकारित तौर पर घोषणा नहीं की गयी।
‘सिंबा’ में जाह्नवी के साथ रणवीर सिंह को साइन किया गया है। यह फिल्म साउथ की एक फिल्म ‘टेम्पर’ का रीमेक है।