IPL Betting: क्राइम ब्रांच में अरबाज खान ने कबूली सट्टेबाजी की बात

Crime National
IPL betting: Arbaaz Confess link with bookie Sonu in crime branch

Mumbai:LGN: IPL Betting में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के भाई व अभिनेता और निर्माता अरबाज खान का नाम आया है। नाम सामने आने के बाद उनसे ठाणे के Crime branch ऑफिस में पूछताछ हो रही है। अरबाज अपने भाई सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के साथ करीब 11 बजे Crime branch ऑफिस पेशी के लिए पहुंचे हैं। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान अरबाज ने IPL में Betting की बात कूबली है। इस के साथ ही गत वर्ष IPL मैचों में हुए 2.75 करोड़ के नुकसान की बात को स्वीकारा है। बता दें कि आज International bookie Sonu Jalan के साथ बिठाकर ही उनसे पूछताछ की गई है।

IPL betting: Arbaaz Confess link with bookie Sonu in crime branch
अब पुलिस अरबाज का बयान दर्ज कर Betting racket के साथ उनके संपर्क के बारे में पड़ताल करेगी। गौरतलब है कि पुलिस को International bookie Sonu Jalan के साथ अरबाज की तस्वीरें मिली थीं।
जानकारी मुताबिक अरबाज ने इस वर्ष IPL में 2 करोड़ 80 लाख रुपये का सट्टा लगाया था जबकि गत वर्ष उन्होंने 40 लाख रुपये का सट्टा लगाया था। ये भी बताया जा रहा कि उन्हें इस साल काफी नुकसान हुआ है। हालांकि इस मामले में अरबाज खान पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया है और न ही वह आरोपी हैं।