New Delhi:LGN: आईफोन बनाने वाली कंपनी अपने लेटैस्ट तकनीक वाले नए आईफोन एक्स की production बंद कर सकती है। बता दें कि ये फोन काफी सीमित स्टाक मे ही उपलब्ध था। वहीं उत्पादन कम होने की वजह से इसकी सेल भी बहुत कम हो रही थी।कंपनी को उमीद थी कि उसके इस फोन की सेल वर्ष 2018 के पहले क्वाटर में 18 मिलियन युनिट्स होगी, लेकिन एसा नहीं हुआ।
बजाज ने लांच की 148 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली यह बाईक
अब एसी खबरें आ रहीं हैं कि आईफोन एक्स की कम सेल से निराश एप्पल इस फोन का उत्पादन बंद कर सकती है। ये अंदाजा केआईजी सिक्योरिटीज के विश्लेषक मिंग शी कियू ने लगाया है। शी का मानना है कि कंपनी इस फोन का उत्पादन इस वर्ष के मध्य में बंद कर सकती है।