Mumbai:LGN: दिग्गज टेक कंपनी एप्पल के आने वाले iphone को ले कर नई जानकारी सामने आई है। मिडिया रिपोर्टो के मुताबिक एप्पल का आने वाला हैंडसेट मल्टिपल सिम कार्ड्स को सपोर्ट करेगा। इस के इलावा लैटेस्ट I.O.S उपडेट भी मिलेगी। बतादें कि एप्पल का आने वाला Iphone पिछले कुछ दिनों से चर्चा का विषा बना हुआ है। इस को लेकर कई प्रकार की रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है।
एक लीक कॉर्ड मुताबिक, आने वाले Iphone में दो Dual sim का ऑप्शन होगा। हालांकि यह पहली बार नहीं है जो Iphone में Dual sim की खबरे आ रही है। इस से पहले भी जब-जब एप्पल ने Iphone लॉन्च किया है तब ही ऐसी खबरे आती रही है लेकिन कभी भी Iphone में Dual sim का ऑप्शन नहीं आया। अब कहा जा रहा है कि आने वाले Iphone 9 में Dual sim का ऑप्शन हो सकता है। इस के इलावा 9to5mac blog में इशारा किया गया है कि इस में लेटेस्ट I.O.S बीटा उपडेट दी जाएगी।
हालांकि एप्पल ने अभी इस को लेकर कोई अधिकारित बयान नहीं दिया और ना ही आने वाले Iphone की लॉन्च तारिक को लेकर जानकारी दी है। माना जा रहा है कि एप्पल का नया Iphone सतंबर 2018 में पेश हो सकता है।