Chandigarh:LGN: भारत और पाकिस्तान की हॉकी टीमें एक बार फिर से बड़े Tournament में आमने-सामने होगी। बता दें कि 2018 में होने वाले हॉकी विश्व कप में पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा ले रही है। यानी कि एक बार फिर से दर्शकों को भारत और पाकिस्तान के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा।
इस साल नवंबर और दिसंबर में होने वाला हॉकी विश्व कप उड़ीसा के भुवनेश्वर में खेला जाएगा। इस विश्व कप में अल्ग-अल्ग देशों की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं और पाकिस्तान 13वीं एेसी टीम बनी है, जिस ने विश्व कप के लिए Qualify किया है। पाकिस्तान ने लंदन में हॉकी विश्व लीग के सेमीफाइनल में अच्छे प्रदर्शन कारण Qualify किया है।
गौरतलब है कि वर्ष 2014 में हुए विश्व कप में पाकिस्तान की टीम Qualify करने में असफल रही थी। आपके ये भी बता दें कि वर्ष 2010 के बाद भारत विश्व कप की मेज़बानी दुसरी बार कर रहा हैं।
पाकिस्तान ने वर्ष 1971,1978,1982 और 1994 में चार बार World champion जीती है, जबकि Netherland और Australia इस खिताब को तीन-तीन बार जीत कर दुसरे स्थान पर हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच रोचक मुकाबला


