Ahmdabad:LGN: विधानसभा चुनाव को लेकर अपने गुजरात दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अहमदाबाद के धंधुका में एक रैली को संबोधन किया। अपने संबोधन में उन्होंने ऐलान किया कि किसानों को मिले कर्ज का ब्याज सरकार देगी। पीएम ने डा.भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उन्होंने सामंती सोच के सम्क्ष कभी सिर नहीं झुकाया। उन्होंने कहा कि मैंने धंधुका के अभिशाप को मिटाने का संकल्प लिया था और आज हमारी कोशिशों से धंधुका में पानी आया है।
पीएम ने यह भी कहा कि ट्रिपल तलाक पर जब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया था तो अखबारों में छपा कि मोदी यूपी चुनाव के कारन इस मुद्दे पर चुप हैं, लोगों ने मुझे यह सलाह भी दी कि में इस मुद्दे पर न बोलूँ, बोलने की वजह से हम चुनाव हार जाएंगे। लेकिन मैं इस मुद्दे पर चुप नहीं रहा सकता। उन्होंने कहा कि सब कुछ चुनाव से तय नहीं होता, चुनाव बाद में आते हैं, पहले मानवता आती है। ट्रिपल तलाक का मुद्दा महिलाओं के अधिकार से जुड़ा है।