Mumbai:LGN: इंस्टाग्राम ने अपने यूजर के लिए फिर से एक नए फीचर की शुरुआत की है। इस फीचर की मदद से अब किसी यूज़र्स की स्टोरी के बाद उस से सवाल पूछे जा सकते है। इंस्टाग्राम के इस फीचर को आई.ओ.अस पर ऐंड्रोइड दोनो यूज़र्स के लिए शुरू किया गया है। इस से यूज़र्स एक दूसरे की स्टोरी पर रिस्पांस दे सकेंगे। हलाकि सवाल देखने के लिए यूजर को viewer list देखनी पड़ेगी जिसके बाद वह सवालों का जवाब दे पाएगा।
दरयसल इंस्टाग्राम ने क्वेश्चन अपडेट नाम का एक नया फीचर लांच किया है। इस फीचर के इस्तेमाल से किसी भी यूजर के स्टोरी पाने के बाद उस से सवाल पूछे जा सकते है। इंस्टाग्राम का यह नया फ़ीचर उसी सैक्सन में मौजूद रहेगा जिस सैक्सन में स्लाइडर्स,GIF और स्टिकर्स अदि मौजूद रहते है।
गौरतलब यह है कि इंस्टाग्राम ने इस फीचर को पिशले माह ही कुछ यूज़र्स के लिए टेस्ट किया था। किन्तु अब इस फीचर के लॉन्च हो जाने से यूज़र्स को एक नया Experience मिलेगा। दरयसल पहले Followers के दुवारा पूछा गया सवाल सीदे यूजर के इनबॉक्स में जाता था लेकिन इस नए फीचर की मदद से स्टोरी में रहकर ही Followers के सवालों का जवाब देना संभव होगा। इंस्टाग्राम ने इस से पहले भी कई फीचर्स लॉन्च किये थे।