Infocus ने भारत में लांच किया सस्ता स्मार्टफोन, जानें कीमत

Business
Infocus Launches Cheap Smartphones in India

New Delhi:LGN: American company Infocus ने अपने नए budget smartphone Infocus A2 को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने Black और Champagne gold color variants में उपलब्ध इस फोन की कीमत 5,199 रुपए रखी है। कंपनी ने Infocus A2 को लांच करने की घोषणा अपने ट्विटर हैंडल पर की है।

जापानी कंपनी की Hayabusa सुपरबाइक भारत में लॉन्च

यही नहीं ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Infocus A2 के साथ लांच ऑफर भी पेश किया गया है। ऑफर में Infocus A2 खरीदने वाले यूजर्स को रिलायंस जियो की तरफ़ से 30 जीबी डाटा बिलकुल फ्री मिलेगा। वहीं MobicWallet के जरिए भुगतान करने वाले यूजर्स 300 रुपए का कैशबैक भी मिलेगा।

4GB RAM वाला Redmi 5का धमाकेदार मोबाइल लांच, जाने कीमत

  • फीचर्स की बात करें तो Infocus A2 में 5.5 इंच की एचडी डिस्पले दी गई है।
  • 1.3 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम एससी9832 क्वाड-कोर प्रोसेसर वाले इस फोन में 2 जीबी का रैम है वहीं इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी की है।
  • Infocus A2 ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 7.0 नॉगट पर चलता है।
  • फोन में बैटरी 2400 एमएएच की है।
  • फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में रियर कैमरा 5 मेगापिक्सल का है वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए Infocus A2 में 4जी VoLTE, wi-fi, Bluetooth, FM radio, GPS, Micro USB port और 3.5 mm headphone jack जैसे फ़ीचर्स दिए गए हैं।

बजाज ने लांच की 148 किलोमीटर की रफ्तार से चलने वाली यह बाईक