हवा में हुआ इंजन फेल, Indigo के 9 विमान जमीन पर, 47 उड़ानें रद्द

National
Indigo's 9 aircraft grounded due to Engine failure in the air

New Delhi:LGN: सस्ती विमानन सेवा देने वाली घरेलू कंपनी इंडिगो की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। कंपनी के विमानों के लगातार इंजन फेल होने के मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को हुई इंजन फेल की घटना के बाद मंगलवार को इंडिगो को अपनी 47 उडानें रद्द करनी पड़ी। Directorate General of Civil Aviation (DGCA) के निर्देशों के बाद इंडिगो ने अपने 9 एयरबस 320 इंजन ग्राउंडेड कर लिए हैं।
आप को बता दें कि इंडिगो के पास 32 नियो विमानों में से अभी 9 जमीन पर हैं, वहीं गो एयर के 13 एयरबस 320 नियो विमानों में से 3 को ग्राउंडेड कर दिया गया है। उड़ानें रद्द होने का खामिआजा मुसाफिरों को भुगतना पड़ रहा है। दिल्ली से मुंबई की सीधी फ्लाइट का दाम करीब 15000 रुपए तक पहुंच गया है।

अब मिस्ड कॉल देकर जाने अपने PF का Balance

गौरतलब है कि सोमवार को लखनऊ जा रहे इंडिगो के एयरबस ए R320 नियो विमान के एक इंजन में खराबी आने की वजह से उसे अहमदाबाद लौटना पड़ा था। विमान में 186 यात्री सवार थे और आपात स्थिति में सुबह तकरीबन 10.04 बजे अहमदाबाद हवाई अड्डे पर इसे उतरा गया था।

Honor Killing: बेटी को लड़के से बात करने की दी सजा, काट दी गर्दन

आपात लैंडिंग की इस घटना के बाद ही Aviation regulator DGCA ने इंडिगो और गो एयर को 11 एयरबस 320 नियो विमानों की उड़ानों को तुरंत प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया था। इन विमानों में एक खास श्रृंखला के प्रैट एंड व्हिटनी इंजन लगा है।