अब टोर्च के सहारे भारतीय रेल गाड़ी

National
indian railways

Bihar: LGN: मुज़फरपुर-बिहार में कल रात मोतीपुर और मुज़फरपुर के बीच करीब 20 किलोमीटर तक टॉर्च की रोशनी में मंडुआडीह एक्सप्रस दोड़ती रहीं।  ड्राइवर ने 20 किलोमीटर प्रती घंटा रफ़्तार से रेल गाड़ी चलाई।
जानकारी के अनुसार मोतीपुर स्टेशन पर मंडुआडीह एक्सप्रस पांच मिनट रुकने के पश्चारत जब गाड़ी चली तो इंजन की मेन लाइट ख़राब हो गई। गाड़ी के आगे बढ़ने में मुश्किल पेश आने लगी। ड्राइवर ने ट्रैक नज़र न आने के कारण गाड़ी रोक दी,लाइट ठीक करने की कोशिश की गई। पर नुक्स का पता न चला तब ड्राइवर ने स्थानीय स्टेशन मास्टर को सुचना की और गाड़ी आगे ले जाने से इंकार कर दिया।उस ने दूसरा इंजन भेजने की मांग की।

कंट्रोलर की और से कोई उचित उतर न मिला। वरिष्ठ अधिकारी ने ड्राइवर को किसी भी तरह कोई प्रबंद करके गाड़ी मुज़फरपुर तक पहुचाने का निर्देश दिया।अधिकारी से मिले निर्देश के बाद सुरक्षा को दर-किनार करते हुए गाड़ी चलाई गई। ड्राइवर ने टोर्च को इंजन की लाइट के साथ लटका दिया। कम प्रकाश में गाड़ी आगे चली ।
ड्राइवर निगरानी से चलाता रहा। 20 किलोमीटर की दुरी तह करने में डेढ़ घंटा लग गया। गाड़ी के मुज़फरपुर आगमन के बाद इंजन की लाइट को सही किया गया। इस के बाद देर रात 12 बजे वापिस मंडुआडीह लिए चलाई गई।