भारतीय वायुसेना अधिकारी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार

Crime National
Espionage in Indian Air Force

New Delhi: LGN: भारतीय वायुसेना की केंद्रीय सुरक्षा और जांच की एक टीम ने वायुसेना मुख्यालय में तैनात एक ग्रुप कैप्टन को कथित तौर पर जासूसी में शामिल होने के कारण हिरासत में लिया। यह अधिकारी संवेदनशील दस्तोवेजों को हासिल करने के प्रयास और अवांछित गतिविधियों के चलते सेना ने हिरासत में लिया है।

बड़े बैटरी बेकअप के साथ Nokia 2 लांच, जाने कीमत

ऐसा अनुमान है के वह सोशल मीडिया के ज़रिए किसी महिला के संपर्क में थे जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
वायुसेना की तरफ से कोई भी बयान नहीं दिया गया सूत्रों के मुताबिक जाँच चल रही होने के कारण उस अधिकारी की पहचान गुप्त रखी गयी है। जाँच टीम इन बातों की भी जाँच कर रही है जैसे कि क्या अधिकारी हनीट्रैप का शिकार बने हैं,क्या संवेदनशील दस्तावेजों को हासिल कर किसी को दिए हैं। फ़िलहाल अभी उनसे पूछताछ चल रही है।

Tip of day :- life Insurance is a better option to secure your family