Mumbai:LGN: चीन की Electronic company Xiaomi नई सीरीज (Pocophone F1) पर काम कर रही है,जिसको कंपनी ग्लोबली बाजार के साथ भारत में लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को गतमाह ही N.N.C. Certification मिली थी और साथ ही F.C.C भी मौजूद हो गई है।
कीमत
Xiaomi Pocophone F1 के 6जीबी रैम और 64 जीबी वैरियेंट की कीमत लगभग 420 यूरो (लगभग 33,640 रूपए) होने की उमीद है। इस स्मार्टफोन के 128 जीबी वैरियेंट वाले हाई High & Model की कीमत 460 यूरो (लगभग 36,840 रूपए) के नजदीक होगी।
Xiaomi Pocophone F1 के फीचर्स
इस स्मार्टफोन में 5.99 इंच की आईपीएस LCD डिस्प्ले मौजूद होगी, जिसमे 2160×1080 पिक्सल Resolutionऔर 19.9 अस्पैरेट रेशे मौजूद होगी। फ़ोन के सिखर पर नोच फीचर भी मौजूद होगा। सॉटवेर के तोर पर फ़ोन एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित M.I.U.I 9 पर चलेगा। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा कोर प्रोसेसर और एंड्रिनो 630 G.P.U होगा उमीद की जाती है कि स्मार्टफोन में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वैरियेंट्स में उपलब्ध होगी, स्टोरेज Micro-S. D. कार्ड के साथ बढ़ाई जा सकती है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में Dual rear कैमरा सेटअप देगा दोनों सैसरों और फ्रंट कैमरे के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है। Connectivity की तोर पर स्मार्टफोन में ड्यूल सिम स्पोर्ट,4जी (VOLTE), Wi-Fi 802.11 B/G/N/A.C.(2.4Gigahertz 5Gigahertz ब्रैड), G.P.S, ग्लोनास आदि फीचर्स शामिल है। पावर बैकअप के लिए स्मार्टफोन में 4,000 Mah बेटरी मौजूद होगी।