भारत ने पाकिस्तान को कहा ‘स्‍पेशल टेरररिस्‍ट जोन’,UN ने भी लगाई फटकार

International
india pakistan

Geneva: LGN: संयुक्‍त राष्‍ट्र मानवाधिकार परिषद (UNHRC) में भारत पर आरोप लगते हुए पाकिस्तान ने कहा कि भारत जम्मू-कश्मीर में मानव-अधिकार का उलंघन कर रहा है। जिसका जवाब देते हुए UNHRC में भारत की सेकंड सेक्रेटरी मिनी देवी कुमम ने बेहद कड़े लहजे में कहा कि पाकिस्तान की तो आदत हो गयी है और पाकिस्तान इस मुद्दे पर हमे सीख न दे कियोंकि वह खुद इसे बुरी तरह से तहस-नहस करने का दोषी है। उन्होंने पाकिस्तान को एक नए नाम से सम्बोधन करते हुए कहा कि इस ‘स्‍पेशल टेरररिस्‍ट जोन’ में बलूचिस्‍तान, सिंध, खैबर पख्‍तूनख्‍वा के साथ-साथ पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में भी मानवाधिकारों का उल्‍लंघन किसी से छिपा नहीं है। मिनी देवी ने कहा, ‘आतंकवाद मानवाधिकारों का सबसे बड़ा उल्‍लंघन है। जम्‍मू एवं कश्‍मीर की सबसे बड़ी समस्‍या आतंकवाद है, जिसे पाकिस्‍तान से लगातार समर्थन मिल रहा है।’

सड़क पर इस्तेमाल किया मोबाइल तो लगेगा 33,000 रूपये जुर्माना

इसके बाद UN ने भी पाकिस्तान को जमकर फटकार लगाई।