New Delhi:LGN: अब आपको आपका पसंदीदा बर्गर नहीं मिलेगा। क्योंकि पूर्वी भारत में MacDonald’s Burger के लगभग सभी Restaurants बंद हो गए हैं और उत्तरी क्षेत्र में कई अन्य Restaurants भी बंद होने की कगार पर हैं। McDonalds के joint venture में सहयोगी रहे Vikram Bakshi ने इस बात की पुष्टी की है। उन्होंने इसका कारण उनके Logistic partner द्वारा Supply को बंद करना बताया है। गौरतलब है कि McDonalds और Vikram Bakshi के बीच विवाद चल रहा है। Radhakrishna Foodland द्वारा Supply बंद किए जाने से 80 Restaurants प्रभावित हुए हैं।
Moto X4 के आगे सब फेल, जाने खासियत
Bakshi ने कहा, ‘‘Radhakrishna Foodland Private Limited ने सी.पी.आर.एल. को 20 दिसंबर को लिखे पत्र में कहा कि वह मात्रा कम होने तथा भविष्य की अनिश्चितता समेत कुछ अतिरिक्त राशि का भुगतान नहीं होने से आपूर्ति को रोक रही है। Connaught Plaza Restaurants Limited (CPRL) Bakshi और McDonald India का joint venture है।
बक्शी ने कहा है, ‘‘हम Alternate arrangement कर रहे हैं और जल्दी ही ग्राहकों को सेवा उपलब्ध होगी।