Mumbai:LGN: वर्ष 2018 की पहली तिमाही में जियो फ़ोन कमाल करता ग्लोबल फ़ोन बाजार की लिस्ट में पहले स्थान पर पुहंच चूका है। काउंटर पॉइंट की नई रिपोर्ट के मुताबिक भारत में Reliance की भारी बिक्री और Nokia HMD की बाजार में वापसी से वर्ष 2018 की पहली तिमाही में ग्लोबल फीचर बाजार में 38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
गौरतलब है कि ग्लोबल फीचर फ़ोन बाजार में जियो फ़ोन की 15 प्रतिशत हिस्सेदारी है जबकि Nokia की 14 प्रतिशत और सैमसंग की 6 प्रतिशत हिसेदारी है। बतादें कि वर्ष 2018 में दुनिया भर में फीचर फ़ोन की बिक्री का करीब 43 प्रतिशत हिस्सा भारत में बिका। इस से पहले वर्ष 2017 की चौथी तिमाही में Reliance jio भारत का नंबर वन फीचर बन चूका है।