हैल्थी रहना है तो करे ये काम

Health
women health

LGN: फ्रैंड्स आज कल बीमारियां बुहत बढ़ रही हैं और खास कर महिलाये अपने परिवार का ध्यान रखते रखते खुद पर जरा भी ध्यान नहीं दे पाती और इस वजह से उनमे बीमारियों की मात्रा बढ़ रही है, हम आपको बताएगे स्वस्थ रहने के लिये बेहतरीन और आसान उपाय

अपने खान पान पर खास ध्यान दे
ज्यादातर महिलाएं काम काज के चक्कर में आपने खाने पीने का ध्यान नहीं रखती, अगर आपको पुरे घर का ध्यान रखना है तो पहले खुद का ध्यान रखना होगा, इसलिए महिलाओ को अपने स्वास्थ का पूरा ध्यान रखना होंगे।

अपने तनाव को नष्ट करे
यह सबसे बड़ी समस्या है जो ज्यादातर महिलाओं में दिखाई देती और यह इस वजह से होती है उनके पास करने के लिए बहोत से काम होते है और वे उन सभी को एक साथ करना चाहती है। तनाव से आपको और भी स्वास्थ संबंधी बीमारिया हो सकती है। इससे आपको शुगर, ह्रदय रोग जैसी भयंकर बीमारिया भी हो सकती है। इसीलिये अपने आप को ज्यादा तनाव में न रखे और तनाव से दूर रहने की कोशिश करे।

ज्यादा मात्रा में कैल्शियम ग्रहण न करे
बुहत ज्यादा मात्रा में कैल्शियम की मात्रा ग्रहण करने से आपको किडनी स्टोन संबंधी बीमारिया और साथ ही ह्रदय विकार भी हो सकता है। यदि आपकी उम्र 40 से कम है, तो आपको हर दिन 1000 मिलीग्रम, और यदि 40 से उपर है तो 12 मिलीग्राम कैल्शियम की जरुरत आपको होगी। और ये आपको पोष्टिक पदार्थ दुध और बादाम से मिल सकते है।

जनन क्षमता का विचार करे
बुहत सी महिलाओ को 30 से 40 की उम्र में गर्भवती होने की की समस्या नहीं होती, मगर 32 की उम्र से ही वे अपनी जनन क्षमता को खोना शुरू कर देती है।
इसीलिये यदि आपको बच्चा चाहिये, तो अपने डॉक्टर से सलाह ले।

ज्यादा नींद ले
नींद महिलाओ के लिये बुहत ज़रूरी है। यदि आपकी इच्छा पलंग से उठने की नहीं होती या आपको थकावट महसूस होती है तो आपको पर्याप्त नींद लेनी चाहिये। क्योकि पर्याप्त नींद लेने से आप ह्रदय संबंधी बीमारियों से और मानसिक बीमारियों से आप बच सकते हो।

आनुवांशिक जांच को ध्यान रखे
आजकल लोगो में कुछ बीमारिया आनुवांशिक भी होने लगी है जैसे शुगर, ह्रदय संबंधी बीमारी, कैंसर इत्यादि. इसीलिये अपने आनुवांशिक इतिहास को जानकार यदि कोई समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से उस बारे में बात करनी चाहिये।

इन उपायों को अपनाने से आप स्वस्थ रह सकते हो. महिलाओ का स्वस्थ रहना बुहत जरुरी होता है। उन्ही एक महिला पर ही पूरा घर निर्भर होता है। ऊपर दिए गए उपयो को अपनाकर महिलाये आसानी से स्वस्थ रह सकती है। और महिलाये यदि स्वस्थ रहेगी तभी वे परिवार का पालन पोषण स्वस्थ रूप से कर पाएंगी।
आखिर किसी ने सही कहा है, “स्वास्थ ही इंसान की सबसे बड़ी संपत्ति है”.