मुंह के फफोलों से हैं परेशान तो करें घरेलू इलाज

Health
If you have are troubled with Mouth blisters, use home remedies

Mumbai:LGN: गर्मियों के मौसम में अक्सर लोगों के मुंह में फफोले निकल आते है। यदि समय रहते इनका इलाज ना किया जाए तो यह परेशानी और भी बढ़ जाती है। परेशानी बढ़ने के साथ खाना खाने और पानी पीने तक में बहुत परेशानी होने लगती है। इससे शूटकरा पाने के लिए लोग अन्य प्रकार की दवाई खाते है कई बार तो इस से भी कोई फ़ायदा नहीं होता। ऐसे में कुछ घरेलू नुख्सों से फफोलों से राहत पाई जा सकती है। आज हम आपको कुछ घरेलू नुख्सों के बारे में बताने जा रहे है।
1. लसुन
2 से 3 लसुन की तुरी ले और इसकी पेस्ट बना लीजिए, फिर इस पेस्ट को फफोलों पर लगाए। कुछ समय बाद ठंडे पानी से कुरली कर ले।बी ऐसे आसानी से फफोलों से शूटकारा मिल जाता है।
2. बरफ का इस्तेमाल
फफोलों पर ठंडी चीज लगाने से बहुत जल्द फ़ायदा मिलता है। बरफ को फफोलों पर रखे। दिन में इसे 4-5 बार करे।
3. देसी घी का इस्तेमाल
मुंह और जीभ के फफोलों से शूटकरा पाने के लिए रात को सोने से पहले देसी घी को फफोलों पर लगाए। घी लगाने से सुबह तक फफोलों ठीक हो जाएगे।
4. दूध का इस्तेमाल
दूध में कैल्शियम मौजूद होता है जो फफोलों को ठीक करने में सहायक होता है। ठंडे दूध में कोटन को भिगो कर फफोलों पर लगाए। ऐसा करने से आपको एक ही दिन में राहत मिल जाएगी।
5.शहद का इस्तेमाल
दिन में 3-4 बार शहद लगाने से मुंह और जीब के फफोलों ठीक हो जाते है। ऐसा करने से आपको राहत मिलेगी।
6.एलोवेरा का इस्तेमाल
एलोवेरा को फफोलों पर लगाए। एलोवेरा से जखम जल्दी भर जाएगा। कुछ दिनों में फफोलों से राहत मिल जाएगी।
7. हल्दी का इस्तेमाल
हल्दी भी फफोलों से राहत दिलाने में सहाई है। रोजाना दो बार हल्दी के पानी से गरारे करने से फफोलों और उससे होने वाली दर्द से शूटकरा पाया जा सकता