New Delhi:LGN: whatsapp अपने Android users के लिय नया फीचर लाया है। यह नया फीचर users की सब से बड़ी समस्या को हल करेगा। users उन मीडीया फाइल्स को दुबारा downlord कर सकते है जो delete हो चुकी है।
मतलब यह है कि यदि users ने कोई तस्वीर, वीडियो, ऑडियो या फिर Document File Smart Phone Internal Storage से डिलीट कर दी है तो वह whatsapp के सरवर से वापीस downlord की जा सकती है।
whatsapp अपडेट को ले कर जानकारी देने वाली webside WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर whatsapp Android users के लिए ही मौजूद है। इस से पहले Android users whatsapp से 30 दिन पुराने डाटा downlord कर सकते है।
इस के साथ ही एक बार यदि Message receiver ने कहा यह फाइल downlord कर ली तो सरवर से अपने आप डिलीट हो जाती थी किन्तु अब यह मीडीया फाइल्स downlord से बाद भी सरवर पर मौजूद रहेगी। कंपनी का दावा है कि सरवर पर अब के बजाय भी डाटा सुरक्षा का पूरा खयाल रखा जा रहा है।