5 दिसंबर को आ रहा है Dual Camera, bezel less display वाला ये धांसू Mobile, जाने फीचर्स

Business
Honor 7X with Bezel Less Display and Dual Camera

New Delhi:LGN: अगर आप Dual Camera और bezel less display वाला स्मार्टफोन खरीदने जा रहे हैं तो थोड़ा इंतजार करें क्योंकि चीनी टेक कंपनी Huawei की सहायक कंपनी Honor अपना अगला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। 5 दिसंबर को कंपनी आपना धांसू मोबाईल फोन लॉन्च करेगी। बताते चलें कि यह आने वाला नया फोन Dual Camera वाला smartphone है। कंपनी ने इस फोन का नाम Honor 7x रखा है। कंपनी ने इस से पहले Honor 6X को लॉन्च किया था। गत माह Honor 7X को चीन में पेश किया गया।
भारत में Amazon की Website से Honor 7X की बिक्री होगी और इसके लिए Pre-registration चल रहा है। Amazon पर इस smartphone की बिक्री 7 दिसंबर से सुरू होगी। हालांकि भारत में इसका कौन सा वैरिएंट आएगा ये साफ नहीं है। कंपनी ने दावा किया है कि Honor 7x की कीमत काफी आक्रामक होगी।
कंपनी के एक ट्वीट के मुताबिक 5 दिसंबर को लंदन के एक इवेंट में Honor 7X को लॉन्च किया जाएगा।
गौरतलब है कि इसी इवेंट में कंपनी Honor V10 को भी पेश करेगी। Honor V10 को अबी तक सिर्फ चीन में ही लॉन्च किया गया है और इस स्मार्टफोन की ग्लोबल लॉन्चिंग भी इसी दिन होगी।

       कया है Honor 7x के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

  • Honor 7X bezel less smartphone है जिसका Aspect Ratio 18:9 का है।
  • Honor 7X में कंपनी का इन हाउस HiSilicon Kirin 659 प्रोसेसर दिया गया है।
  • 4GB RAM वाले इस फोन की इंटरनल मेमोरी 64GB है।
  • Android 7.0 Nougat पर चलने वाले Honor 7X में 5.9 इंच की फुल HD plus display है।
  • अगर हम कैमरे की बात करें तो इस समार्टफोन में फोटोग्राफी के लिए 16 Megapixel और 2 Megapixel के rear camera दिए गए हैं, जबकि Selfie के लिए 8 Megapixel का Sensor दिया गया है।