Mumbai:LGN: गूगल ने अपने Save to Google और बुकमार्क क्रोम extension को बंद करने का फैसला किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक सेव का काम करने वाला यह फीचर गूगल दुयारा अपनी तस्वीरों को ढूंढ़ने के लिए पहले शुरू किया गया था और इस के बाद Android Search app शुरू किया गया। रिपोर्ट के मुताबिक गूगल अब इस फीचर को बंद करने जा रही है। इस को बंद करने का कारन अभी तक स्पस्ट तोर पर पता नहीं चल पाया। बताया जा रहा है कि गूगल ने क्रोम extension के तहत एक और फीचर बुकमार्क मैनेजर को भी बंद करने का फैसला किया है। दोनों क्रोम Extensions को आखरी उपडेट 19 जुलाई को मिली थी और इस वर्ष इनको बंद कर दिया जाएगा।
गूगल रिपोर्ट के मुताबिक क्रोम के लिए Save to Google extension अगले माह बंद हो जाएगी। extension पर yellow वॉर्निंग मैसेज अधीन गूगल ने ऐलान किया है कि 15 अगस्त को इनको बंद किया जाएगा। यह स्पष्ट नहीं है कि वर्षो से यूज़र्स दुयारा इस्तेमाल किये जा रहे इन पेजों का क्या होगा। रिपोर्ट के मुताबिक यूज़र्स सेव्ड साइडो के जरिये उन पैजो को अभी भी देख सकते है। मैसेज में यह भी कहा गया है कि गूगल extension के जरिये पेज को यूज़र्स दुयारा सुरखित रखने का रास्ता है।
गूगल ने अप्रैल 2016 से Save to Google क्रोम extension की शुरुयात की थी तो यो इसका इस्तेमाल करने वाले खास तस्वीरें और लिंक्स सुरखित कर सके। इस सेव फीचर का ऐलान नवंबर 2015 में किया गया था। इस का नाम सेव्ड रखा गया था। रिपोर्ट के मुताबिक यह फीचर उस समय बुहत पर्सिद हुआ जो गूगल मोबाइल सर्च और गूगल एप्प सेव्ड फोटो और लिंक्स को तुरंत खोजने में सफल रहा।