New Delhi:LGN: Google Assistant ने अब हिंदी भाषा भी समझना शुरू कर दिया है। कंपनी ने यह सुविधा उन भारतीय यूज़र के लिए उपल्बध कराई है जिन्होंने अपने एंड्रॉयड डिवाइस में लैंग्वेज प्रेफरेंस के तौर पर अंग्रेजी को रखा हुआ है।
Google Assistant सभी ऐंड्रायड फ़ोन पर डिफ़ाल्ट रूप से इंस्टाल रहता है। यह वायस कमांड और टेक्स्ट इनपुट्ट का जवाब देता है। साथ ही यह और टास्क भी परफॉर्म करता है, जैसे कि फ़ोन सेटिंग को मैनेज़ करना, लेटेस्ट न्यूज के बारे में बताना और trivia का जवाब देना। कंपनी के इस नये फैसले के साथ, गूगल अब अमेज़न के एलेक्सा और ऐप्पल के सीरी से एक कदम आगे निकल गया है।
4GB RAM वाला Redmi 5का धमाकेदार मोबाइल लांच, जाने कीमत
Assistant अब तक अंग्रेज़ी और कुछ दूसरे भाषायों के लिए सीमित थी, जबकि Android Soul और Android Police की नयी रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि अब हम पुरानी राष्ट्रीय भाषा में Assistant के साथ communicate कर सकते हैं। बता दें कि फ़िलहाल यह सिर्फ़ वायस इनपुट्ट का जवाब दे रहा है।
अब नहीं मिलेगा आईफोन एक्स, production हो सकता है बंद
इस फीचर का इस्तेमाल करन के लिए ध्यान रखो कि आप ऐंड्रायड फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हो और आपकी डिफ़ाल्ट भाषा अंग्रेज़ी (भारत) पर सैट की गई होओ। यदि आपका फ़ोन असिस्टेंट को एक्सैस कर सकता है, तो अब आपको हिंदी वायस कमांड का जवाब देगा।
फ़िलहाल Google Assistant पर हिंदी स्पोर्ट अधिकारित नहीं है। साथ ही इस की कोई भी अधिकारित घोषणा भी नहीं की गई है। बता दें कि Google रूसी भाषा स्पोर्ट के लिए टैस्ट कर रहा है। यह स्पष्ट है कि Google अब रूस में अपने ऐपस में ‘एक्शन’ को स्पोर्ट कर रहा है।