iPhone SE 2 डिजाइन के साथ साथ ग्लास बॉडी और हैडफोन जैक, देखे वीडियो

Business
Glass body and headphone jack along with iPhone SE 2 design, watch video

Mumbai:LGN: iPhone SE 2 एप्पल का आने वाला नया फ़ोन है। जिसको इस वर्ष जून माह में होने वाले WWDC 2018 में लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही iPhone SE 2 के बारे ‘लीकस’ आ रहे है। अब एक नया वीडियो साहमने आया है, जिसके साथ iPhone की दिख और डिजाइन काफी साफ़ हो गया है।
iPhone SE 2 के वीडियो में क्या है
एस वीडियो की बात करे तो iPhone SE 2 का डिजाइन वर्ष 2016 में आए iPhone SE से मैच करता है। किन्तु इस बार कंपनी ने कुछ बढे बदलाव करने वाली है। इस बार इस छोटे iphone में ग्लास बॉडी दी जाएगी। वीडियो में नज़र आ रहे iphone में 3.5mm का हैडफोन जैक भी दिया गया है और साहमने की तरफ टच आईडी होगी।
जापानी webside Macotakara ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट्स में एप्पल का केस बनाने वाली कंपनी से बात करने के बाद कहा था कि iPhone SE 2 3.5mm ऑडियो जैक के बगैर आएगा। ग्लास बॉडी की बात करे तो एप्पल ने हाल ही में लॉन्च किया iPhone 8 और एप्पल X में ग्लास बॉडी का इस्तेमाल की गई है। इस तकनीक के साथ वायरलेस चार्जिंग की जा सकती है।

हो सकता है A10 फ्यूजन चिप प्रोसेसर
इस से पहले की रिपोर्ट के मुताबिक यह फ़ोन A10 फ्यूजन चिप प्रोसेसर के साथ आ सकता है। iPhone SE भी अपने छोटे आकार के दमदार प्रदर्शन कर रहा है। इस में सक्रीन 4 इंच की थी लेकिन विशेषताए सभी iPhone 6s वाली है। यह एप्पल का एक अकेला फ़ोन है जो भारत में ही असेंबल किया जाता है। इस लिए iPhone SE की कीमत भी एप्पल के स्मार्टफोनस में से सब से कम है।