Galaxy Note 8 का नया कलर वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध

Business
Galaxy Note 8's new color variant available for sale

New Delhi:LGN: South Korea की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Samsung ने अपने फ्लैगशिप Galaxy Note 8 स्मार्टफोन को नए Orchid Gray कलर वेरिएंट मेंं हाल ही में लांच किया है। कंपनी ने अपने इस फोन के नए कलर वेरिएंट की कीमत 67,900 रुपए रखी थी। वहीं, ये स्मार्टफोन सैमसंग ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर Midnight Black और Maple Gold कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

         फीचर्स

  • Galaxy नोट 8 में 6.3 इंच की Quad HD+ Super डिस्प्ले (2960×1440 पिक्सल्स) दी गई है।
  • 6 जीबी रैम वाले इस फोन में कंपनी ने स्नैपड्रैगन 835 व एक्नॉस 8895 प्रोसैसर दिया है।
  • सटोरेज की बात करें तो इस में 64GB और 128GB इंटर्नल स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • फोटोग्राफी के लिएइस में 12MP+12MP का रियर कैमरा और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • 3,300mAh बैटरी के साथ आईने वाले Galaxy Note 8 मे कनैक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 ए/बी/जी/एन/एसी, USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।