Amritsar:LGN: चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित स्वारघाट में एक गाड़ी के खाई में गिरने से अमृतसर के 3 अल्ग-अल्ग गांवों के 8 युवकों की मौत हो गई थी। मृतकों के पार्थिव शरीर उनके परिजनों कौ सौंप दिये गए हैं। मृतकों में से 6 युवक एक ही गांव के रहने वाले थे, इनमें से 2 युवक सगे भाई थे। मृतकों का अंतिम संसकार उनके अमृतसर स्थित पैत्रिक गांव काले में शुक्रवार देर रात कर दिया गया। अंत्येष्टि सथ्ल पर एक साथ 6 चिताएं जलने से वहां का
मंजर इतना गमगीन था कि हर देखने वाले की आंख नम थी। वहीं सरकार की तरफ से मृतकों के परिवारों के हर संभव मदद देने की घोषणा की गई है।
गौरतलब है कि काली मंदिर के पास इनोवा गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे पैरापिट को तोड़ती हुई पहाड़ी से नीचे गहरी खाई में जा गिरी थी। इनोवा में कुल 9 लोग सवार थे। इनमें से 8 की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था। गंभीर रूप से घायल का कहना है कि गाड़ी के ब्रेक फेल हो गए थे जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी।
बता दें कि यह श्रद्धालु मणिकर्ण से वापिस अमृतसर आ रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकाला था।