Cape Town:LGN: दक्षिण अफ्रीका में एक कंपनी द्वारा निवेश के नाम पर लोगों से 8.3 करोड़ डॉलर की ठगी मारने का मामला सामने आया है। समाचारों के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि ‘बिटकॉ ट्रेडिंग’ कंपनी ने लोगों को पैसे निवेश करने पर मोटा ब्याज देने का वादा किया, लेकिन लोगों का पैसा हड़पने के बाद कंपनी की ओर से लोगों को न्याय नहीं मिला। बता दें कि, ‘बिटकॉ ट्रेडिंग’ जिसे आमतौर पर ‘बीटीसी ग्लोबल’ के नाम से जाना जाता है ने लोगों को प्रतिदिन के हिसाब से दो फीसदी, हर सप्ताह 14 फीसदी और हर महीने 50 फीसदी ब्याज देने का झांसा देकर ठगा है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के गंभीर आर्थिक अपराध मामलों की इकाई इस ठगी के मामले की जांच कर रही है।
The Directorate for Priority Crime Investigation के कार्यकारी राष्ट्रीय प्रमुख योलिसा मटकाटा का कहना है कि यह तो एक ही मामला है लेकिन ऐसे हजारों मामले हो सकते हैं, जिनमें लोगों को ठगा गया हो और जो अभी तक सामने नहीं आए।”
दक्षिण अफ्रीका में एेसे ठग लिए 8.3 करोड़ डॉलर


