New Delhi:LGN: BSF के एक Constable को पीएम नरेंद्र मोदी के नाम के पहने ‘माननीय’ और ‘श्री’ ना लगाना महंगा पड़ गया। जवान को इस की कीमत 7 दिन की सैलरी कटवा कर चुकानी पड़ी। उच्चाधिकारियों ने इसे प्रधानमंत्री के प्रति अपमानजनक करार देत हुए जवान को यह सजा दी। पश्चिम बंगाल के नादिया के महतपुर की 15 बीएसएफ बटालियन हेडक्वॉर्टर में घटना 21 फरवरी को यह घटना हुई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘दैनिक परेड कार्यक्रम के दौरान कॉन्स्टेबल संजीव कुमार ने एक कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए ‘मोदी प्रोग्राम’ बोला था।’ वहां मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों ने तुरंत इस घटना का संज्ञान लेते हुए कॉन्स्टेबल को समन जारी कर दिया और जांच में आरोपी कॉन्स्टेबल को प्रधानमंत्री के नाम के पहले सम्मानसूचक शब्द ना लगाने का दोषी पाए जाने पर कॉन्स्टेबल संजीव कुमार की 7 दिनों की सैलरी काट दी गई।
बता दे कि Commanding officer अनूप लाल भगत ने इस मामले पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की और जवान को बीएसएफ ऐक्ट के सेक्शन 40 के तहत दोषी करार दिया। वहीं कुछ वरिष्ठ अधिकारियों का यह भी मानना है कि जवान को इस मामूली भूल के लिए काफी कठोर सजा दी गई।