Ranchi:LGN: बहुचर्चित चारा घोटाला मामले में जेल की सजा काट रहे Lalu Prasad Yadav के खिलाफ आज चौथे मामले में CBI court अपना फैसला सुनाएगी। अगर इस दौरान लालू यादव को सजा सुनाई जाती है तो लालू की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। गौरतलब है कि चारा घोटाले के तहत लालू यादव के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज है, जिसमें सीबीआई कोर्ट आज चौथे मामले में अपना फैसला सुनाएगी।
बता दें कि Dumka Treasury से जुड़े मामले में Lalu Yadav, former MP Dr. RK Rana, Jagdish Sharma सहित 31 आरोपी करार दिए गए है। माना जा रहा है कि आज का कोर्ट का फैसला अगर लालू को खिलाफ आता है तो लालू को कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है। बता दें कि लालू यादव सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में दर्ज (दुमका कोषागार से करीब 3.76 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाला) मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत फैसला सुनाएगी। बिहार के Former Chief Minister Lalu Prasad व Dr. Jagannath Mishra से जुड़ा यह चौथा मामला है, जिसमें कोर्ट का फैसला आएगा।