Ranchi:LGN: Rashtriya Janata Dal सुप्रीमो और Bihar के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले से जुड़े Chaibasa treasury गबन मामले में CBI की Special court ने दोषी करार दिया है। Lalu Yadav और Jagannath Mishra को 5-5 साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही court ने लालू पर 5 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया है। बता दें कि चारा घोटाले का ये तीसरा मामला था, इससे पहले दो अन्य मामलों में लालू को सजा हो चुकी है।
महाबोधि मंदिर में 2 जिंदा बम मिलने से हड़कंप
हालांकि कोर्ट ने अभी सजा का ऐलान नहीं किया है। इसी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा को भी दोषी ठहराया गया है। यह मामला Chaibasa treasury 1992-1993 में 33.67 करोड़ रुपये की फ्रॉड निकासी से संबंधित है।
चाईबासा गबन के इस मामले में कोर्ट ने 56 आरोपियों में से 50 को दोषी ठहराया है। बुधवार को हुई सुनवाई में लालू के अलावा कुल 12 लोगों को इस मामले में दोषी करार दिया गया है। बता दें कि ये मामला 1990 के दशक में चाइबासा ट्रेजरी से कथित तौर पर 35.62 करोड़ रुपये फर्जी तरीके से निकालने से जुड़ा है।
J&K : भारत-पाकिस्तान के बीच गोलीबारी
लालू जी को फंसाने में RSS और BJP की साजिश : Tejashwi Yadav
वहीं Tejashwi Yadav ने कहा कि लालू जी को फंसाने में RSS और BJP के साथ सबसे बड़ी भुमिका नीतीश कुमार ने निभाई है। उन्होंने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा है कि नैतिक भ्रष्टाचार के पितामाह के कैबिनेट में 75 फीसदी भ्रष्ट लोग हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश की सरकार में कानून व्यवस्था बिगड़ गई है।