Mumbai:LGN: गुरुवार देर रात महाराष्ट्र में एक chemical factory में आग लगने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा तारापुर के Maharashtra Industrial development corporation के इलाके पालघर में हुआ। धमाका इतना तेज था कि 3 किलोमीटर तक दूर तक खिड़कियों के शीशे टूट गए। हादसा high temperature और Pressure के कारण Industrial solvent से भरा Boiler फट जाने के कारण हुआ था। इस ब्लास्ट के बाद छह यूनिट तक के इलाके में आग फैली। हादसा की सूचना मिलते ही पुलिस और Fire department के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। हालांकि अभी भी कई इलाकों में आग लगी हुई है। इस आग से पास वाली छह फैक्ट्रीयों के प्रभावित होने की भी खबर है।
इच्छा मृत्यु मामला : आज आएगा सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का फैसला
पुलिस अधिकारियों ले बताया कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आरती इंडस्ट्रीज से तीन शव बरामद हुए, जिनकी अभी तक कोई पहचान नहीं हुई है। फिलहाल सर्च और रेसक्यू ऑपरेशन जारी है।” घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि तारापुर के इस इलाके में 1,100 केमिकल फैक्ट्री और 400 से 500 अन्य फैक्ट्रियां हैं।