जल्द ही Facebook में होगा बड़ा बदलाव

Business
Facebook will soon make big changes

Mumbai:LGN: सोशल मिडिया साइट फेसबुक का इस्तेमाल दुनिया भर में किया जाता है, वहां कंपनी यूज़र्स को बेहतर सुविदा प्रदान करने के लिए नए-नए फीचर को जारी करती रहती है। अब यूज़र्स को सोशल नेटवर्किंग से इलावा भी कई तरह की सेवावा देने और लोगो के साथ बेहतर ढंग के साथ जुड़ने के लिए फेसबुक में कई बदलाव होने जा रहे है। कंपनी आने वाले दिनों में अलग-अलग कैटेगरीज वाले पेज के लिए अलग-अलग डिज़ाइन बनाएगी। फ़िलहाल कंपनी TV शो पेज, रेस्त्रा पेज और लोकल सर्विसेज पेज को बदलने का काम कर रही है।
फेसबुक लोकल के Voice President Alex Hamilton ने बताये कि वेब्साइट में कुछ विजुयल और Business Page को लेकर बदलाव किये जाएगे ताकि यूज़र्स के साथ ज्यादा बेहतर तरीके के साथ जुड़ पाए। फेसबुक के Remakement features में भी बदलाव किये जा रहे है। नए बदलाव से बाद यूज़र्स को बाकि लोगो से ज्यादा Reviews और feedback मिलेंगे।
इस से इलावा फेसबुक अपने जाबस प्लैटफॉर्म को बढ़ाने पर काम कर रही है। फेसबुक एक लोकल नाम का सैक्शन ला रहा है इस में यूज़र आराम के साथ अपने आस-पास की रुची की चीजे देख पाएगे। बतादें कि फेसबुक ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह अपने Android और I.O.S एप्प्स में नेविगेशन बार को दुबारा बदलेगी। इस के बाद इस के बाद इस के Navigation Bar में News Feed, Notification, मैनु तो रहेंगे लेकिन बाकि के ऑप्शन आपके यूज़ करने के हिसाब से आएगे ऐसे में देखना होगा कि कंपनी को यूज़र्स से कैसा रेस्पॉन्स मिलता है।