Mumbai:LGN: अरबो लोग जो अभी भी ऑफलाइन है, उनको कनेक्ट करने के लिए अपनी योजना तहत फेसबुक अपना खुद का इंटरनेट सेटेलाइट ‘Athena’ लॉन्च करने की तयारी में है, जिसको 2019 की शुरुयात में पंड पर स्थापित किया जाएगा। ‘The Wired’ की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीकी समूह संचार कमीशन (F.C.C) के सामने फेसबुक की और से पॉइंट व्यू टैक L.L.C के नाम से दर्ज एक एप्लीकेशन के मुताबिक प्रोजेक्ट को दुनिया भर के ऐसे खेत्रो में कुषलता पूर्ण Broadband की पुहंच प्रदान करने के लिए डिवाइस किया गया है, वहां अब तक यह सेवा नहीं है फेसबुक हालांकि लो अर्थ ऑर्बिट में सेटेलाइट के मादयम से इंटरनेट की पुहंच बढ़ाने की दिशा में काम करने वाली एकलौती कंपनी नहीं है।