New Delhi:LGN: Facebook ने एक नए फीचर की testing शुरू की है। भारत में इस testing के तहत कुछ नए यूजर्स को उनके आधार में दर्ज नाम के मुताबिक नाम submit करने को कहा जा रहा है।
Omg! अब बाज़ार में आएगी हाथी की Potty से बनी Coffee
हालांकि नए यूजर्स से Facebook ने उनका आधार नंबर नहीं मांगा है, लेकिन Facebook आधार कार्ड पर लिखे गए नाम को submit करने को कह रही है।
Facebook ने बुधवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘यह एक छोटी सी testing है, जहां Additional languages मुहैया है लोगों को नए खाते खोलने में मदद करेगी इस के साथ ही उनसे कहा जाता है कि वह Aadhar Card में दर्ज नाम डालें, जिससे उनके दोस्त उन्हें आसानी से पहचान सकें।’
ऐसे करें एंड्रॉयड फोन की problems का हल
बता दें कि Facebook को मोबाइल पर यूज़ करने वाले कुछेक लोगों को यह massage मिला है। फेसबुक के मुताबिक एेसा करने को इस लिए कहा जा रहा है कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि लोग अपना असली नाम ही डालें, इससे वह अपने दोस्तों और संबंधियों से आसानी से जुड़ सकते है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया दिग्गज की तरफ से यह कदम Fake profile बनाने से रोकने के लिए उठाया जा रहा है।