वाराणसी को दहलाने की साजिश नाकाम, आतंकी नईम गिरफ्तार

National
suspected terrorist arrested

New Delhi:LGN: Security agencies ने दावा किया है कि Lashkar-e-Taiba के एक कथित सदस्य को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है। Security agencies ने ये भी दावा किया कि वह army Camps और Power plants जैसे अहम प्रतिष्ठानों की रेकी कर रहा था। माना जा रहा है कि वह पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षे‍त्र वाराणसी को दहलाने की बड़ी साजिश रच रहा था।
अधिकारियों के अनुसार आरोपी की पहचान महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले Abdul naeem shaikh के तौर पर हुई है। उसे वाराणसी से गिरफ्तार कर लखनऊ ले जाया गया है। वर्ष 2014 से ही आतंकवाद के एक मामले में शेख वांछित था। आगे की जांच के लिए मामले को NIA के हवाले कर दिया गया है।
Security agencies का दावा है कि पाकिस्तानी-अमेरिकी डेविड हेडली की तरह रेकी के एक मिशन में शेख को शामिल किया गया था। अमेरिका की एक जेल में हेडली 35 साल की सजा काट रहा है। हेडली पर आतंकवादी गतिविधियों और 2008 के मुंबई हमलों में शामिल होने के आरोप हैं।