New Delhi: LGN: चुनावों के इन दिनों में कोई भी पार्टी चुनाव को हलके से नहीं लेना चाहती। शायद इसी लिए कांग्रेस अपने हर उम्मीदवार और प्रतिनिधी को EVM की हर बारीकी को समझाने में लगी हुई है। बीजेपी अगर ज्यादा हैलीकॉप्टर पैड चाहती है तो कांग्रेस जैमर की मांग कर रही है। गुजरात चुनाव के
कारण गांधीनगर के चुनाव आयोग दफ्तर में हर रोज नई-नई मांगे पहुंच रही है।
लडकियां क्या चाहती हैं,जाने
कांग्रेस अपने उम्मीदवारों और नुमाइंदों को सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स के जरिये ट्रेनिंग दे रही है और एनजीओ की मदद ले रही है। EVM पर कांग्रेस कितना भरोसा करती है इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उसने ने पांच प्रतिशत मशीनों की जांच 1000 बार करने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस ने चुनाव आयोग को कई सुझाव दिए हैं।
यूपी चुनावों पर आशंकित आनंद शर्मा ने कहा के हम सभी केंद्रों और बूथों के 25 फीसदी वीवीपैट की गिनती चाहते हैं।जब कि चुनाव आयोग का दावा किया कि EVM से छेड़छाड़ नही की जा सकती।