New Delhi: LGN: लोकप्रिय मोबाइल कंपनी मोटोराेला ने मध्य वर्ग में Moto X4 mobile लॉन्च किया है। Moto X4 के 4gb ram 64 gb internal storage और मॉडल की कीमत 22,999 रुपये है। इस का मुकाबला Vivo V8 Plus और Oppo F3 Plus साथ है।
इस फोन का डिजाइन Moto G5 Plus के साथ मिलता जुलता है। इसकी स्क्रीन 5.2 इंच की पूर्ण HD है और इसकी बॉडी धातु से बनी है।
इसका फिंगरप्रिंट सेंसर भी डिस्प्ले के नीचे है, जो नेविगेशन की तरह काम करता है।
मात्र 499 रुपए में TV और Smartphone 313 रुपए में,सिर्फ यही मिलेगा यह offer
इसका प्राइमरी कैमरा भी दो लेंज का है (12 Megapixal और 8 Megapixal) जो दोहरी टोन एल ई डी एक फ्लैश के साथ आता है यह दिन की रोशनी में बहुत अच्छी तस्वीर खींचता है, जबकि रात में इसमें प्रोफेशनल मोड फीचर के साथ बेहतर तस्वीरें खींचने की सुविधा देता है।
इसका सेल्फी कैमरा भी 16 मेगापिक्सल का है, जो कम रोशनी में भी अच्छा काम करता है। इसमें सेल्फी पैनोरमा फ़ीचर दिया गया है, जिसे आसानी से एक बड़े ग्रुप की तस्वीर भी खींची जा सकती है।
Mobile data uses में भारत बना No.-1, अमरीका और चीन काफी पीछे
Moto X4 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर है। इसकी भंडारण क्षमता को 2 टी.बी तक बढ़ाया जा सकता है यह डिवाइस जल रोधक भी है, जिस को आई.पी 68 रेटिंग्स दी गई हैं। उपयोग के दौरान इस फोन के गर्म होने या धीमा होने की कोई विशिष्ट समस्या नहीं है
Airtel ने अपने ग्राहकों से किया धोखा,जाने पूरा मामला
इसमें 3,000 mAh की बैटरी दी गई है, जो ज्यादा उपयोग के बावजूद एक दिन से अधिक चलती है। इसके साथ ही फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक भी उपलब्ध है, जो फोन को सिर्फ एक घंटे में पूरा चार्ज करती है।
भारत में ई-स्कूटर ‘Praise’ लॉन्च, मात्र 1 रुपये में चले 10 किमी
हालांकि, इस पर ऐस्फॉल्ट एन्स्टीम ज्यादा बेहतर अनुभव नहीं है, लेकिन फिर भी मिड रेंज में यह स्मार्टफ़ोन एक अच्छा विकल्प है।