Tax free होनी चाहिए मनोरंजन इंडसट्री : काजोल

Entertainment
Entertainment Industry should be tax free

New Delhi:LGN: बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने Entertainment industry को कर मुक्त करने की वकालत की है। हालांकि, काजोल का कहना है कि इस बात का निर्णय खुद सरकार को करना है। हिंदुस्तान यूनिलीवर के ‘स्वच्छ आदत स्वच्छ भारत’ अभियान की ब्रांड एंबेसडर काजोल ने 1 फरवरी को पेश होने वाले केंद्रीय बजट को लेकर अपनी अपेक्षायें प्रगट कीं।

कुछ ही दिनों के मेहमान की कहानी है ‘कालाकंडी’

अभिनेत्री ने इसे एक बेहद जटिल सवाल बताते हुए कहा, “इसके बारे में मैं नहीं जानती कि मैं इस पर चर्चा करने योग्य हूं या नहीं। हालांकि, आपके पूछने पर सिर्फ इतना ही कह सकती हूं कि मैं मनोरंजन उद्योग को कर मुक्त होते देखना चाहती हूं, लेकिन एेसा लगता कि यह मेरे निकट भविष्य में नहीं होगा, तो इसका फैसला मैं सरकार पर छोड़ती हूँ।”

Boyfriend की मां के साथ Sonam ने की ज्वैलरी शॉपिंग, शादी की अटकलें

सैनिटरी नैपकिन पर टैकस के सवाल पर अभिनेत्री ने कहा कि जहां तक महिलाओं के सैनिटरी नैपकिन की बात है..दूध और चावल पर भी टैकस लगता है..तो मुझे लगता है कि सरकार को पता है कि क्या अच्छा है और क्या होना चाहिए।”
बता दें कि काजोल इससे पहले फिल्म ‘वीआईपी-2’ में पर्दे पर नजर आई थीं और जल्द ही वह पति अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के तहत एक नए प्रोजक्ट के साथ वापसी करेंगी।