Kashmir Valley में आतंक पर दोहरा आक्रमण, 5 आतंकी ढेर, 1 commandos घायल

National
Encounter in Kashmir Valley

Srinagar:LGN: Jammu and Kashmir के Budgam district में गुरुवार को terrorists और security forces के बीच दो अलग-अलग encounters में 5 terrorists मारे गए और सेना का एक Para commandos घायल हो गया। Army spokesman Col. Rajesh Kalia ने बताया कि Pakharpora area के Futli Pora village में हुए encounter में 4 आतंकवादी मारे गए हैं। वहीं उत्तरी कश्मीर के बारामूला के सोपोर इलाके के सागीपोरा गांव में एक दूसरी मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी की मौत जबकि सेना का एक पैरा कमांडो घायल हो गया है। बातचीत करते पुलिस अधिकारियों ने बताया, हालांकि सागीपोरा गांव में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान जारी है और आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने बडगाम जिले के पखेरपोरा इलाके में फुतलीपोरा गांव को घेर लिया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, “सुरक्षाबलों को करीब आता देख जब आतंकवादियों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं तो इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलियां चलाई।”
वहीं दूसरी ओर पखेरपोरा चौक में सेना की भीड़ के साथ झड़प में एक किशोर घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि फुतलीपोरा गांव में सहायता पहुंचाने जा रहे सैन्य काफिले पर भीड़ ने पत्थरों से हमला कर दिया था। पश्चात सेना ने की ओर से की गई हवाई फायरिंग में सिनार अहमद (15) घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जिले में इंटरनेट सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है।