14 अगस्त से बंद हो जाएगा eBay इंडिया, आएगा नया प्लेटफॉर्म

Business
EBay India will off from August 14, will come new platform

Mumbai:LGN: E-commerce website flipcart जल्द ही EBay India को हमेशा के लिए बंद करने वाला है। दोनों कंपनियों के बीच यह डील हुई है जिसमे कहा गया है कि जल्द ही EBay India को हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा। flipcart के C.E.O Kalyan Krishnamurthy ने इस ईमेल दुयारा कहा है कि कंपनी Refurbished Goods को बेचने के लिए नया प्लैटफॉर्म लॉन्च करेगी। ईमेल में कहा गया है कि EBay के साथ हमारे अनुभव के आधार पर हम Refurbished Goods के साथ बिलकुल नया प्लैटफॉर्म लॉन्च करेंगे। यह एक बढ़ी मार्किट है जिस पर ऑनलाइन मार्किट का कब्ज़ा है। गौरतलब है कि कंपनी EBay.in पर 14 अगस्त 2018 से सभी Customer Transaction को बंद कर देगी। Krishnamurthy ने यह भी कहा की हमारी कोशिश यह रहेगी कि eBay.in के सभी सेलर्स और Customer समय के साथ-साथ नए प्लैटफॉर्म में चले जाए। उन्होंने कहा कि हम नए सुतंतर ब्रांड में इन्वेस्ट करने के लिए मशहूर है। EBay ने 2014 में भारती बाजार में कदम रखा था। EBay India को फ्लिपकार्ड ने गतवर्ष में ही ख़रीदा था। इस से पहले EBay ने फ्लिपकार्ड के साथ सामजेदारी ख़तम करने और EBay India को रीलॉन्च करने का ऐलान किया था। EBay ने बयान में कहा था कि Transaction पूरी होने के साथ-साथ हम अपने मोजुदा Stratigyk रिश्ते को भी ख़तम करेंगे।