इन रोगों में ना करे लसहुन का इस्तेमाल

Health
Do not use garlic in these diseases

New Delhi:LGN: भोजन के स्वाद को बढ़ाने के साथ-साथ स्वस्थ रहने के लिए भी लहसुन का इस्तेमाल किया जाता है। लहसुन खाने से कान की संक्रमण और High blood pressure से शूटकारा मिलता हैं। इस से इलावा रोजाना इसका उपयोग करने से Cholesterol को कम करने में मदद करता है लेकिन आयुर्वेद विशेषज्ञ के मुताबिक कुछ लोग ऐसे भी है जिन्हे लसहुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। कुछ हेल्थ कंडीशन में लसहुन फायदे की जगह नुकसान पुहचा सकता है। ऐसे भी इस की तासीर गर्म होती है। इस की तासीर गर्म होने के कारन गर्मियों में इस का इस्तेमाल करना हानिकारक होता हैं। हम आपको बताने जा रहे है लसहुन के क्या-क्या नुकसान हो सकता है।
1. गर्भ अवस्था
लसहुन की तासीर गरम होती है। इस लिए गर्भ अवस्था में ज्यादा लसहुन के इस्तेमाल से Misscarriage का खतरा बढ़ जाता है।

2. मेडिसिन लेने पर
लसहुन खून को पतला करता हैं। ऐसे में यदि आप किसी प्रकार की मेडिसिन ले रहे है तो इस का इस्तेमाल न करे क्यों की इस से आपको ब्लीडिंग हो सकती है।

3. सर्जरी से पहले
यदि आप ऑपरेशन या सर्जरी करने वाले हो तो आप लसहुन को पूरी तरह से नज़रअंदाज करे क्योंकि इस से सर्जरी के दौरान ज्यादा ब्लीडिंग का खतरा हो सकता है।

4. पेट की समस्या
यदि आपको पेट से जुडी कोई भी समस्या रहती है तो आप लसहुन का परहेज करे। इस के इलावा यदि आपको पेट का अलसर, गैस बनना, या डाइरिया हो जाए तो भी लसहुन का इस्तेमाल न करे।

5. लो ब्लड प्रेशर
लसहुन का इस्तेमाल ब्लड प्रेशर को कम करता है। इस लिए यदि आपको लो ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो आप लहसुन का इस्तेमाल ना करे।