Directors: जाने कैटरीना कैफ को कौनसे नाम से बुलाते है

Entertainment
Directors: Jane Katrina Kaif is called by the name

Mumbai:LGN:बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ अब ‘भारत’ मूवी का हिस्सा है,जिसकी ऑफिशल अनोउस्मेंट हाल ही में हुई है। सलमान खान ने भी कैटरीना का सोशल मिडिया पर स्वैग से स्वागत किया था। बता दे कि इससे पहले यह किरदार प्रियंका चोपड़ा निभाने वाली थी। मूवी लिए कई नाम सामने आए पर आख़िर में यह मूवी कैटरीना को ही मिली।
ऐसे तो कैटरीना और मूवी के डाइरेक्टर अली अब्बास जफर भी काफी अच्छे दोस्त है। यह पहली बार नहीं जब सलमान-कैटरीना और अब्बास की तिकड़ी सामने आई है। इससे पहले यह तिकड़ी ‘टाइगर जिंदा है’ में भी काम कर चुकी है।
इससे पहले कैटरीना और अब्बास मूवी ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में भी काम कर चुके है। अपनी और अली की दोस्ती बारे हाल ही में कैटरीना ने एक इंटरव्यू में कहा ,”अली ने मेरा खास नाम रखा है और वह मुझे उस खास नाम से ही बुलाते है। अली मुझे गोल्डफ़िश कहते है
बता दे कि उस डाइरेक्टर ने कैटरीना को बहुत प्यारा नाम दिया है और असल में कैटरीना किसी गोल्डफिश से कम नहीं है। इसके बाद सभी को इन्तजार है इस तिकड़ी के धमाके का जो ‘भारत’की रिलीज़ टाइम होने वाला है। फैनज को मूवी से उम्मींदे तो काफी है।