New Delhi:LGN: घरेलू बाजार में वाहन मालिकों पर International market में crude oil की कीमतों में वृधि भारी पड़ रही है। दिल्ली में आज diesel के दाम 60.81 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए, जो इस का अब तक का रिकार्ड स्तर है। वहीं पेट्रोल भी 70 का आंकड़ा पार करते हुए 70.62 रुपये प्रति लीटर हो गया।
इन्फ़िनिटी स्क्रीन का यह सैमसंग A8+ अब मचाएगा धमाल
नये साल में ही दिल्ली में डीजल की कीमत गत वर्ष 31 दिसम्बर के 59.64 रुपए के तुलना में 1.17 रुपये प्रति लीटर बढ़कर 60.81 रुपये प्रति लीटर हो गई। पेट्रोल का दाम इस दौरान 95 पैसे प्रति लीटर से बढ़कर 70.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। उधर International market में crude oil की कीमत अपने उच्चतम स्तर 68 डालर प्रति बैरल पर पहुंच चुकी है।