New Delhi/Amritsar:LGN: मानहानि के मामले में अदालत का रुख देखते हुए Aam Aadmi Party के Convener Kejriwal ने अाखिरकार पंजाब के former revenue minister Bikram Singh Majithia से माफी मांग ही ली। बता दें कि दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पंजाब के पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया पर राज्य में ड्रग रैकेट चलाने का अाराेप लगाया था। जिस के बाद मजीठिया ने सथानीय अदलात में उन पर मानहानि का मामला दर्ज करवाया था। इस बाबत केजरीवाल ने अमृतसर की अदालत में लिखित ताैर पर माफी मांगी है।
TDP ने वापस लिया NDA से समर्थन
गुरूवार काे लिखित माफीनामें में केजरीवाल ने स. मजीठिया को संबोधित हूए कहा है कि मैंने चुनाव प्रचार के दाैरान कर्इ रैलियाें में अाप पर पंजाब में ड्रग रैकेट चलाने का अाराेप लगाया था। यह एक राजनैतिक मसला बन गया था। अब मुझे पता चल गया है कि मेरी ओर से आप पर लगाए गए सभी अाराेप बेबुनियाद हैं अाैर इस पर राजनीति नहीं हाेनी चाहिए। मैंने पंजाब चुनाव के दौरान जनसभाअाें, इलेक्ट्राेनिक, प्रिंट, टीवी अाैर साेशल मीडिया पर अाप पर जो अाराेप लगाए थे उन काे लेकर अापने मेरे ऊपर अमृतसर की अदालत में मानहानि का केस दायर किया है। मैं अाप पर लगाए सभी अाराेपाें काे वापिस लेता हूं। मेरे द्वारा आप पर लगाए गए अाराेपाें के कारण अापके परिवार, दाेस्ताें अाैर समर्थकाें की भावनाअाें काे जाे ठेस पहुंची है उसके लिए मैं क्षमा चाहता हूं।
कर्मचारियों की कटेगी जेब : पंजाब सरकार करेगी वेतन में 75 प्रतिशत कटौती
सच की हूई जीत-माफ किया :मजीठिया
उधर केजरीवाल व डायलॉग कमेटी के चेयरमैन आशीष खेतान द्वारा बिक्रमजीत सिंह मजीठिया से लिखित माफी मांगे जाने के पश्चात मजीठिया ने केस की फिकस तारीख से पहले ही स्थानीय अदालत में दायर किया गया मानहानि का मुकद्दमा आज वापस ले लिया है। लेकिन आप के सांसद एवं पंजाब के पूर्व प्रभारी संजय सिंह को लेकर फिलहाल मजीठिया की मुकद्दमा वापस लेने के लिए अभी कोई सहमति नहीं हो पाई है, जिसकी वजह से उनके खिलाफ यह केस फिलहाल यथावत जारी रहेगा, जिस पर अदालत पहले से ही 2 अप्रैल की तारीख निश्चित कर चुकी है।
अकाली दल के पूर्व जिला प्रधान सुच्चा सिंह लंगाह के केस ने लिया नया मोड़,महिला मुकरी
वहीं मजीठिया ने कहा कि मुझे हमेशा इस बात पर विश्वास रहा है कि अंत में सच की ही जीत होती है। इन झूठे आरोपों के जरिए मेरे राजनीतिक करियर को समाप्त करने का प्रयास किया गया, जिससे मुझे परेशानी व तकलीफ झेलनी पड़ी। इस बात की खुशी है कि केजरीवाल ने अंतत: अपनी गलती मान ली है। यह उनका बड़प्पन है जिसके लिए मैं उनका धन्यवाद करता हूं।