New Delhi:LGN: चीन से अमेरिका में foreign direct investment (FDI) वर्ष 2017 में 30 फीसदी घटा है जबकि 2016 में इसमें रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली थी। अमेरिका में चीनी उद्यमों पर वार्षिक कारोबारी सर्वेक्षण रिपोर्ट 2018 में इसका खुलासा हुआ। यह रिपोर्ट अमेरिका की China General Chamber of Commerce-USA (CGCC) ने जारी की।
सर्वेक्षण के मुताबिक, इस गिरावट से पता चलता है कि दोनों देशों के द्विपक्षीय निवेश संबंध में बदलाव देखने को मिला है। CGCC की रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी निवेशकों के लिए अब अमेरिका में निवेश करना आसान नहीं होगा। हालांकि, मौजूदा वास्तविकताओं के बावजूद चीनी उद्यमियों में उम्मीद बरकरार है। शिनचाओ यूएस होल्डिंग्स कंपनी के चेयरमैन हुआजिए सोंग ने कहा, ‘हमें विश्वास है कि सर्वाधिक प्रभावकारी निवेश वह निवेश है, जिससे स्थानीय कराधान बढ़े। रोजगारों का सृजन हो और पर्यावरण की सुरक्षा हो।’