Beijing: LGN: 5 दिसंबर सोमवार को चीन की एक अग्रणी निवेश फर्म ने कहा कि चीन अगले पांच सालों में चीन अमेरिका को पछाड़ता हुआ विश्व का सबसे बड़ा आयातक बन जाएगा है। एक समाचार एजेंसी के मुताबिक, पिछले 10 सालों में चीन की वार्षिक औसत आयात दर अमेरिका के मुकाबले छह प्रतिशत अधिक रही है।
CICC की रिपोर्ट के अनुसार, यदि यही विकास दर 2018 में भी बनी रहती है तो चीन आने वाले पांच सालों में यानि कि 2022 तक दुनिया का सबसे बड़ा आयातक बन जाएगा और 2025 तक दुनिया शीर्ष आयातक होगा।
घरेलू अर्थव्यवस्था के स्थिर होने और वैश्विक कमोडिटी की कीमतों में लगातार सुधार की वजह से साल के शुरुआती 10 महीनों में आयात दर 21.5 फीसदी बढ़ा है। फिलहाल चीन आंकड़ों के हिसाब से, दुनिया का सबसे बड़ा निर्यातक देश और सबसे बड़ा दूसरा आयातक देश है।
CICC की रिपोर्ट के हिसाब से, चीन के बढ़ रहे आयात का पूरी दुनिया पर प्रभाव पड़ा है। जहाँ अमेरिका 36 देशों से आयात करता है वहीं चीन 41 देशों से आयात करता है।