Amritsar:LGN: कनाडा के Prime Minister Justin Trudeau आज गुरुनगरी अमृतसर पहुंच गए हैं। जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ चार्टेड प्लेन के जरिये श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे और वहां से साथे श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे। पुलिस प्रशासन की तरफ से एयरपोर्ट और श्री हरिमंदिर साहिब में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वहीं श्री हरिमंदिर साहिब में उनका भव्य स्वागत किया गया। श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचने पर राज्य के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने उनका यहां पहुंचने पर स्वागत किया।
बब्बू मान का जस्टिन ट्रूडो को अनुरोध : छोटे किसानों के लिए खोलें कनाडा इमीग्रेशन के दरवाजे
दोपहर करीब 12 बजे जस्टिन ट्रूडो अपने परिवार के साथ श्री हरिमंदिर साहिब में नत्मसत्क होने पहुंचे। उनके साथ कनाडा कई मंत्री और सांसद भी मौजूद थे।
ट्रूडो अपनी पत्नी सोफी, बच्चों जेवियर, हाड्रिन और एला-ग्रेस के श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे। श्री हरिमंदिर साहिब में माथा टेकने के बाद परिक्रमा की। इसके बाद वह श्री हरिमंदिर साहिब के अन्य हिस्सों का अवलोकन किया। इस दौरान वह लंगर भवन भी गए और लंगर ग्रहण किया। जहां उनकोसिरोपा व प्रतीक निशान दे कर सम्मानित किया गया। जस्टिन ट्रूडो श्री दरबार साहिब में माथा टेकने वाले कनाडा के तीसरे प्रधानमंतत्री हैं। इससे पहले जीन क्रिटीन व स्टीफन हार्पर कर गुरु नगरी का दौरा कर चुके हैं और श्री दरबार साहिब में माथा टेक चुके हैं। बताने योग्य है कि प्रधानमंत्री ट्रूडो ने कुर्ता व पाजामा पहन रखा था जबकि उनकी पत्नी सोफी और बेटी जेवियर ने पंजाबी सूट पहना हुआ था। बेटों ने पंजाबी कुर्ता पजामा पहना था और सिर पर केसरिया रूमाल बांधा हुआ था।
उनके साथ केंद्रीय राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी, निकायमंत्री नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, एसजीपीसी प्रधान हरचंद सिंह लौंगोवाल, डिप्टी कमिश्नर कमलदीप सिंह संघा भी थे।
बता दें कि जस्टिन ट्रूडो के श्री हरिमंदिर साहिब आगमन से पहले पूर्व मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, पूर्व मंत्री तोता सिंह दरबार साहिब के सूचना केंद्र पहुंचे। ट्रूडो के आने से पहले ही कनाडा का मीडिया भी श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचा गया था।
जस्टिन ट्रूडो के आगमन के मद्देनजर श्री हरिमंदिर साहिब और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे। यहां उनके लिए श्री हरिमंदिर साहिब में थ्री लेयर सुरक्षा रही। सरकारी सूत्रों के अनुसार, कैप्टन अमदिंदर सिंह होटल में लंच डिप्लोमेसी के दौरान प्रधानमंत्री ट्रूडो से बातचीत कर सकते हैं।