New Delhi:LGN: नया पोन खरीदने जा रहें हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। हाल ही में लॉन्च हुए Xiaomi के स्मार्टफोन रेडमी Y1 और Y1 Lite की Amazon पर सेल आज यानी 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू हो चुकी है। जैसा कि कंपनी ने पहले ही बता दिया था कि दोनों स्मार्टफोन ऑफलाइन चैनल्स के पास बाद में मिलेंगे पहले ये ऑनलाईन ही उपल्बध होंगे।
कीमत की बात करें तो Xiaomi Redmi Y1 के 3GB/32GB वैरियंट को 8,999 रुपये और 4GB/64GB वैरियंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं इससे थोड़ा कम पावरफुल Redmi Y1 Lite के 2GB/16GB वैरियंट की कीमत कंपनी ने 6,999 रुपये रखी है।
Redmi Y1
- ड्यूल सिम स्मार्टफोन वाला रेडमी Y1 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड नूगा पर बेस्ड MIUI9 पर ऑप्रेट होगा।
- खास सेल्फी लाइट के साथ स पोन में 16MP कैमरा दिया गया है। वहीं 13MP प्राइमरी कैमरा है।
- 5.5 इंच के HD डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास का प्रोटेक्शन दिया गया है।
- Redmi Y1 में 3080mAh बैटरी दी गई है।
- Qualcomm Snapdragon 435 प्रोसेसर वाले इस फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज है, वहीं दूसरे में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है।
- प्राईवेसी के लिए पोन की बैक पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
Redmi Y1 Lite
- 5.5 इंच का HD डिस्प्ले वाले शाओमी रेडमी Y1 लाइट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।
- Redmi Y1 Lite में 13MP प्राइमरी कैमरा है। साथ में 3080mAh बैटरी दी गई है।
- Qualcomm Snapdragon 425 प्रोसेसर पर रन करने वाला ये फोन 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ आ रहा है